दिल्ली: सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता में वापसी कर रही है। रविवार को हुए मतगणना में सिक्किम में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी सत्ता में वापसी कर ली है।
Jharkhand के 14 सीटों पर क्या होगा चुनाव परिणाम, 4 जून से पहले जानिये कौन किस सीट पर जीत रहा है
सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग की पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। मगगणना के रूझानों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा क्लीन स्वीप करते हुए नजर आ रही है। 32 विधानसभा की सीटों में 31 सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और एक सीट पर एसडीएफ आगे चल रही है। कांग्रेस और बीजेपी का वहां खाता तक नहीं खुला है। अगर ये रूझान नतीजों में बदले तो प्रेम सिंह तमांग लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है और दोनों ही सीटों पर वो जीत दर्ज करते हुए नजर आ रहे है। उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है।
2013 में बनाई थी पार्टी-2016 में जेल भी गए
चामलिंग की अगुवाई वाली पार्टी एसडीएफ के संस्थापक सदस्य रहे प्रेम सिंह तमांग ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर 2013 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा बनाया। 2014 के विधानसभा चुनाव में एसकेएम ने 10 सीटें जीती। 2016 में तमांग को 1994 और 1999 के बीच सरकारी राशि के हेराफेरी मामले में दोषी करार देते हुए उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कर दी गई थी। 2018 में जब तमांग जेल से निकले तो हजारों समर्थकों ने उनका स्वागत किया और एकजुटता दिखाते हुए जुलूस निकाला। 2019 के विधानसभा चुनाव में तमांग की पार्टी एसकेएम ने 17 सीटें जीती और 24 साल से सत्ता में बैठी चामलिंग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया और 2024 के चुनाव में तो उन्होने इतिहास की रच दिया।
Patliputra से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के काफिले पर हमला, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
अरूणाचल में बीजेपी की सत्ता में वापसी
अरूणाचल प्रदेश में बीजेपी सत्ता में वापसी करते हुए नजर आ रही है। 50 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 10 विधानसभा सदस्य पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके है। अबतक आये चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और 23 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी ने 46 सीटों पर आगे चल रही है।रुझानों में बीजेपी को 46,NPEP को 6, NCP-3, पीपीए-2, कांग्रेस-0 और निर्दलीय को 2 सीटों पर बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है।