पटना: बिहार कैडिर के आईएएस अधिकारी जो पिछले हफ्ते ही संजीव हंस के बाद बिहार में ऊर्जा विभाग के नये प्रधान सचिव बने थे संदीप पौंड्रिक अब देश के नये इस्पात सचिव होंगे।
दिनदहाड़े सड़क से दो बहनों को उठाया, रेप ना कर सके तो दांत से काटा; शिकायत करने पर मां को पीटा
संदीप पौंड्रिक बिहार में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव रह चुके है। संदीप पौंड्रिक 1993 बैच के बिहार कैडर आईएएस अधिकारी हैं । संदीप इंजीनियरिंग स्नातक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) हैं। गृह मंत्रालय के तहत एनडीएमए में सलाहकार , पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। विभिन्न पीएसयू में काम करने के अनुभाव के आधार पर उन्हें सचिव बनाया गया है। फिलहाल एमएसएमई के सचिव सुभाष चंद्र लाल दास के पास इस्पात मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार था। बीते दिनों झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी एनएन सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद अतिरिक्त प्रभार में चल रहा था। स्थाई सचिव की पदस्थापना होने के बाद सेल के कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंत्रालय की स्वीकृति एवं अन्य कार्यों में तेजी आने की संभावना है।