रांची: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया है। रांची से पटना जा रही ट्रेन पर पथराव की वजह से ट्रेन के शीशे टूट गए है।
अनाज घोटाले को लेकर FCI गोदाम और ठेकेदार के घर हुई CBI की छापेमारी खत्म, फोटोकॉपी मशीन और कागजात लेकर निकली टीम
बताया जा रहा है कि हजारीबाग के चरही और बेस रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन पर पत्थर फेंके गए है। पथराव की वजह से बोगी नंबर ई-1 के 5 और 6 नंबर सीट के पास शीशे टूट गए है। पथराव की इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गया।