रांची : तुपुदाना में रविवार को जबदस्त सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। धटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
तुपुदाना में बाइक सवार तीन युवकों की विपरीत दिशा से आ रही कार से जबदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक युवक हादसे में घायल हो गया है जिसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। मृतक दोनों युवकों के शव को रिम्स में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में कार सवार लोगों को भी चोटे आई है कार का एयरबैग खुल जाने की वजह से कार सवार लोगों को गंभीर चोटें नहीं आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, अंबा टोली के रहने वाले इग्नेस, पॉस्कल और चिटिर गांव के रहने वाले राज बाइक से आ रहे थे तभी दसमाइल की ओर से कार आ रही थी, अलीपुर के समीप टर्निंग पर दोनों गाड़ियों की भिड़त हो गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
इस दुर्घटना में बाइक सवार इग्नेश और राज की मौके पर ही मौत हो गई और पॉस्कल को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती किया गया। स्थानीय लोग बताते है कि दसमाइल से हजाम रोड़ में रोजाना सड़क हादसे हो रहे है। पिछले एक महीने में दर्जनों गंभीर सड़क हादसे हो चुके है।