रांची : राज्यसभा की दो सीटों पर 21 मार्च को मतदान होना है। इससे पहले बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवार को लेकर बैठक की। राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर बीजेपी नेताओं के बीच काफी देर तक मंथन हुआ। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, केदार हाजरा, बालमुकुंद सहाय, आदित्य साहू, संजय सेठ, विद्युत वरण महतो, आरती सिंह शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्नपूर्णा देवी बैठक में शामिल नहीं हो सके।
बीजेपी से राज्यसभा सांसद समीर उरांव और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस वजह से 21 मार्च को इन दोनों सीटों के लिए चुनाव होना है। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में चार नाम राज्यसभा उम्मीदवार के लिए सामने आये। इनमें समीर उरांव, आशा लाकड़ा, अरूण उरांव और जेबी तुबिद शामिल है। इन चार नामों को प्रदेश चुनाव समिति केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजेगी उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाएगी।