रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने जन्मदिन के मौके पर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जाकर उनसे मुलाकात की। इस दौरान हेमंत सारेने को उन्होने तीन किताबें भेज की दो, जन्मदिन के मौके पर हेमंत ने उन्हे फूलों से भरा गुलदस्ता भेंज किया।
मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर भावनात्मक पोस्ट लिखते हुए कहा कि आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर हेमन्त जी से जेल में मुलाकात की। उनकी तरफ से अप्रतिम पुष्पगुच्छ मिला। 18 वर्षों में यह पहला अवसर है जब जन्मदिन के अवसर पर हेमन्त जी परिवार के साथ नहीं हैं।
आज भले ही केंद्र की भाजपा सरकार के षड्यंत्र के चलते हेमन्त जी को अपनी जनता से दूर हुए 1 महीने से अधिक हो गए हैं, मगर वह वहां भी पल-पल झारखण्ड और झारखण्डियों के बारे में ही सोचते हैं। भाजपा को लगता है कि एक झारखण्डी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गयी है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है।
हेमन्त जी का संघर्ष, हेमन्त जी का आत्मविश्वास, हेमन्त जी का राज्यवासियों के प्रति अविचल प्रेम और समर्पण को देख झारखण्ड का हर घर एक ही उद्घोष कर रहा है –
हेमन्त है तो हिम्मत है,
झारखण्ड झुकेगा नहीं
जय जोहार!🏹
जय झारखण्ड!
#झारखण्ड_झुकेगा_नहीं
~ कल्पना मुर्मू सोरेन