मेरठः पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ से अपना चुनावी अभियान शुरु कर दिया है । चौधरी चरण सिंह के सम्मान में आयोजित एक रैली में पीएम मोदी ने ‘INDIA’ गठबंधन पर खूब निशाना लगाया । पीएम मोदी ने कहा कि
भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है, रुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा।ये मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी ने INDIA’ गठबंधन की मेगा रैली पर निशाना साधते हुए कहा कि
मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं । सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है। ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पहुंचा है और इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ… मोदी भली-भांति समझता है। इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं। हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है।
पीएम ने दक्षिण भारतीय वोटर्स को भी लुभाते हुए मछुआरों का मुद्दा उठाया । पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि
कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है। तमिलनाडु में भारत के समुद्री तट से कुछ दूर, श्रीलंका और तमिलनाडु के बीच में एक द्वीप है कच्छतीवु। देश आजाद हुआ तब ये द्वीप हमारे पास था, लेकिन कांग्रेस ने 4-5 दशक पहले मां भारती का एक अंग काट दिया और भारत से अलग कर दिया।
गौरतलब है कि शनिवार को ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है । पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कभी भी चौधरी चरण सिंह का सम्मान नहीं किया ।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी के घर जाकर दिया भारत रत्न का सम्मान, पीएम मोदी रहे मौजूद