पटना : विपक्षी दलों की पहली साझा रैली पटना के गांधी मैदान में हो सकती है। सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसमें इंडिया गठबंधन की पहली साधा रैली पटना में होने पर सहमति बन गई है। ऐसे 8 से 10 रैली पूरे देश में होनी है। इससे पहले गठबंधन की पहली बैठक भी पटना में हुई थी। पटना से किसी राजनीतिक कार्यक्रम की शुरूआत को विपक्षी दलों के नेता एक सकारात्मक शुरूआत मानते है।
दिल्ली के अशोका होटल में हुई विपक्षी दलों की चौथी बैठक मेंं विपक्ष के 28 दलों के नेता शामिल हुए थे। इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे। ममता बनर्जी ने इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे अरविंद केजरीवाल ने ये कहते हुए समर्थन दिया कि इससे देश को पहला दलित प्रधानमंत्री मिल जाएगा। हालांकि सूत्र बताते है कि नीतीश और लालू इस मामले पर थोड़ा असहज या यू कहे खुश नजर नहीं आये।
ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर खरगे ने कहा कि पहले हमें चुनाव जीतने पर ध्यान देना चाहिए उसके बाद पीएम पर फैसला किया जाएगा। सूत्र बताते है कि ममता बनर्जी 30 दिसंबर से पहले गठबंधन दलों के बीच सीट का समझौता चाह रही थी। मीडिया से रूबरू होते समय खरगे ने कहा कि सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर करेंगे, अगर यह फार्मूला काम नहीं करता तो हम सब मिलकर फैसला करेंगे।