रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए ईडी अधिकारियों की टीम करीब एक बजे सीएम हाउस पहुंची। करीब 6 गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम सीएम हाउस सुरक्षा घेरा में पहुंची है। मुख्यमंत्री से ये अधिकारी उनकी संपत्ति और उनके परिवार के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के बारे में पूछेंगे। ईडी ऑफिस और सीएम हाउस के बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। राज्य पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात किये गए है। ईडी की सुरक्षा के साथ चल रहे जवानों के बॉडी में कैमरा फीट किया गया है ताकि हर एक पल की तस्वीरें में कैद हो सके।
मुख्यमंत्री से पूछताछ को लेकर रांची में राजनीति गहमागहमी भी बढ़ी हुई है। मुख्यमंत्री से पूछताछ से पहले सीएम हाउस मंत्री और विधायक पहुंचे थे।। मंत्री जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, विधायक निलय पूर्ति, राजेश कच्छप सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके है।महाधिवक्ता राजीव रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा भी सीएम हाउस जाकर हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी।रांची की सड़को पर जेएमएम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है जो मुख्यमंत्री के खिलाफ हो रही ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे है। लेकिन सीएम हाउस के बाहर खड़े जेएमएम कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से ईडी के अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास के अंदर जाने दिया। किसी भी तरह कोई नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन नहीं किया।