रांची: मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के रातू रोड़ के शिवपुर स्थित आवास पर सबसे ज्यादा देर तक ईडी की छापेमारी चली। पिंटू के आवास पर ईडी की टीम 14 घंटे से ज्यादा समय तक रही। इस छापेमारी के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज जब्त किये।
छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने पिंटू के मां की आलमारी भी खंगाली। पहले ईडी की टीम ने आलमारी की चाबी मांगी चाबी नहीं मिली तो ताला खोलने वाले को बुलाया गया, जब ताला खुला तो ईडी की टीम को वहां कुछ भी नहीं मिला। अभिषेक पिंटू के घर से ईडी की टीम एक फोटो कॉपी की मशीन अपने साथ ले गई। छापेमारी के दौरान पिंटू से ईडी की टीम ने कई सवाल भी किये। गुरूवार को भी संभव है कि ईडी जब्त कागजात के आधार पर उनसे पूछताछ करें। इससे पहले भी ईडी की टीम ने अभिषेक पिंटू से पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान उन्होने ईडी के निर्देश पर अपनी पारिवारिक संपत्ति का ब्योरा ईडी को दिया था।