रांची : गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से विधायक मथुरा महतो जेएमएम के उम्मीदवार होंगे। जल्द ही पार्टी की ओर से इसका औपचारिक एलान किया जाएगा।
जेएमएम पार्टी सूत्रों का कहना है कि टुंडी विधायक मथुरा महतो को पार्टी की ओर से ये संदेश दे दिया गया है। पार्टी की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद मथुरा गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए है। चार मार्च को कल्पना सोरेन के राजनीतिक पारी शुरू करने के वक्त भी मथुरा मंच पर मौजूद थे और जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक्टिव नजर आए। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जेएमएम की ओर से दिवंगत जगन्नाथ महतो उम्मीदवार बने थे जिसे आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने शिकस्त दी थी। इस बार होने वाले चुनाव में गिरिडीह में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है, क्योकि छात्र नेता जयराम महतो ने भी गिरिडीह से लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया हुआ है।मथुरा महतो जेएमएम के वरिष्ठ नेता है और दो बार वो मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके है।