डेस्कःबिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप आज (शुक्रवार) बीजेपी से इस्तीफा देंगे। पिछले साल उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी लेकिन अब वे नाराज हो गए हैं।यूट्यूबर मनीष कश्यप ने एफआईआर दर्ज होने के बाद कहा कि पुलिस नशे की हालत में महिलाओं की पिटाई करती है। हम और कन्हैया भेलारी जैसे पत्रकार खबर चलाते है तो हम पर एफआईआर होता है। दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज-18 जैसे चैनल खबर चलाता है तो उसपर एफआईआर नहीं होता है।
महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला स्कूल शिक्षक, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, खूब हुआ हंगामा
मनीष कश्यप ने आगे कहा कि सारण के साइबर थाने ने भ्रामक खबर चलाने के आरोप में एफआईआर किया है, शुक्रवार को मै सारण एसपी के पास जाउंगा और गिरफ्तारी दूंगा। बालू बेचवाईये, शराब बेचवाईये और इसकी खबर हम दिखा दे तो एकपक्षीय हो गये। महिलाओं को नंगा करके मारिये हम खबर दिखाएं तो एकपक्षीय होंगे। गिरफ्तारी देने से पहले हम बीजेपी से इस्तीफा देंगे।
मनीष कश्यप के चैनल पे हुवा FIR, दिघवारा का खबर चलाने है आरोप। कल देंगे BJP से इस्तीफा और उसके बाद गिरफ़्तारी।
Managed By - Team@Mkasyapsob pic.twitter.com/sIKzqBQji3
— Manish Kasyap Son Of Bihar (@ManishKasyapsob) March 27, 2025
महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला स्कूल शिक्षक, ग्रामीणों ने बनाया बंधक, खूब हुआ हंगामा
गुरुवार (27 मार्च, 2025) की रात उन्होंने एक्स (X) पर अपना एक वीडियो बयान पोस्ट किया है। उन्होंने बीजेपी छोड़ने का ऐलान किया है। वे जेल जाने की भी बात कर रहे हैं।मनीष कश्यप का यह कहना है कि एक खबर चलाने के मामले में उनके चैनल पर सारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।मनीष कश्यप पर जिन धाराओं में केस हुआ है वो गैर जमानती हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी की सदस्यता ली थी। मनोज तिवारी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी। सदस्यता के वक्त मनीष कश्यप की मां भी गईं थीं।