दिल्ली : संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अड़े विपक्ष के सदस्यों का हंगामा मंगलवार को भी जारी रहा। लोकसभा अध्यक्ष से आसन का अपमान करने को लेकर मंगलवार को 48 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा सांसद डिंपल यादव, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, कीर्ति चिदंबरम,गीता कोड़ा,बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश अली, टीएमसी सांसद माला रॉय, आम आदमी पार्टी सांसद सुशील कुमार रिंकू सहित 48 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। अबतक 141 सांसदों का निलंबन सत्र सत्र में हो चुका है।
विपक्ष के सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस पार्टी ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें पीएम मोदी और संसद की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि सवाल पूछना मना है। लोकसभा से निलंबन पर एनसी सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि संसद की सुरक्षा पर अगर गृहमंत्री दो मिनट के लिए आकर बयान दे देती तो क्या हो जाता। सांसदों के निलंबन पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार पर असुर की शक्ति सवार है वही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ये अगली बार आए तो संविधान खत्म हो जाएगा।