रांची : लोकससभा चुनाव से पहले झारखंड में कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है। चाईबासा से कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा बीजेपी में शामिल हो गई है। उनके साथ उनके पति मधु कोड़ा ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हे बीजेपी की सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और विधायक ढुल्लू महतों भी मौजूद थे।
पिछले करीब एक साल से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि गीता कोड़ा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर सकती है। कांग्रेस के कई बैठकों से वो गायब रही। लेकिन इसी बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी वो शामिल हुई और शनिवार को सरायकेला में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भी वो गठबंधन के साथी के रूप में दिखाई दी। बीजेपी में उनके ज्वाइनिंग को लेकर उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को लेकर छोड़ा विलंब हो रहा था। बीजेपी चाह रही थी कि केवल गीता कोड़ा ही बीजेपी में आए। लेकिन मधु कोड़ा और गीता कोड़ा कि ओर से स्पष्ट कर दिया गया था कि वो दोनों एक साथ ही पार्टी में आएंगे। इसलिए सोमवार को जब गीता कोड़ा बीजेपी दफ्तर पहुंची तो उनके साथ उनके पति मधु कोड़ा भी मौजूद थे। विधानसभा सत्र के दौरान गीता कोड़ा को बीजेपी ज्वाइन कराकर बीजेपी महागठबंधन पर दवाब बनाना चाह रही है।
मधु कोड़ा ने बीजपी ज्वाइन कर बीजेपी में घर वापसी की है। 2004 में बीजेपी से टिकट कटने के बाद उन्होने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीतकर आए। फिर ऐसी राजनीतिक स्थिति बनी की वो देश के पहले निर्दलीय मुख्यमंत्री बने, और फिर कप्शन के बड़े आरोप लगाए गए और उनकी सरकार गिर गई। उनके साथ कैबिनेट में शामिल भानू प्रताप शाही अभी बीजेपी में ही है। कमलेश सिंह उनके एनसीपी के विधायक है और अजीत पवार गुट में शामिल होने के बाद एनडीए का ही हिस्सा है। एनोस एक्का और हरिनारायण राय अभी विधायक नहीं है और न ही किसी गठबंधन में है। दोनों सजायाफ्ता है इसलिए चुनावी राजनीति से दूर है। दोनों अपने परिवार के सदस्यों को राजनीतिक ताकत देने में लगे है।