रांची : शराब घोटाला में ईडी द्वारा गुरूवार रात गिरफ्तार किये गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन के सभी नेता आ गए है। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बीजेपी पर हमला बोला है और कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जायेंगे ये।
चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राजनैतिक दलों को तोड़ने, विधायकों को डराने- धमकाने व लालच देकर सरकारें गिराने, मीडिया पर कब्जे तथा कंपनियों से वसूली के बाद अब विपक्ष के मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी आम बात हो गई है। जरा सोचिए कि एक मेयर का चुनाव जीतने के लिए सारे नियमों को ताक पर रखने वाले ये लोग, लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए किस हद तक जायेंगे? आजादी के सात दशकों बाद, यह देश लोकतंत्र से चलेगा या तानाशाही से, आगामी चुनावों में यह फैसला आपको करना है।