लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित लोहरदगा लॉज में सोमवार की शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मृतक की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक धोबी मुहल्ला रोड निवासी और होटल संचालक रामप्रसाद गुप्ता के पुत्र राजीव कुमार गुप्ता (40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार गुप्ता उर्फ राजू रविवार की शाम लोहरदगा लॉज में आया था। वह अक्सर यहां आता था। पिछले महीने ही उसकी बहन की शादी हुई थी। कहा जा रहा है कि उसने कुछ समय पहले अपनी पत्नी को मायके पहुंचाया था।
पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में था। रविवार को लोहरदगा लॉज में आने के बाद वह एक कमरे में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब वह नहीं उठा, तो अपराह्न में लॉज के स्टाफ को संदेह हुआ। स्टाफ ने कमरे में जाकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, जहां राजीव मृत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना तुरंत सदर थाना पुलिस को दी गई।