लोहरदगा: इस वक्त की बड़ी खबर लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को लेकर आ रही है जैसे एसीबी की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रांची से आई एसीबी की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार को गिरफ्तार किया है।
NEET Paper Leak मामले में आरोपी महिला डॉक्टर पर RIMS निदेशक ने की कार्रवाई, CBI द्वारा अरेस्ट किये जाने के बाद किया निलंबित
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी के साथ वरदान अस्पताल के संचालक के छोटे भाई अविराज राणा को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम ने आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को 15000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रेलवे साइडिंग के समीप स्थित वरदान हॉस्पिटल से हुई है। बताया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन पदाधिकारी 50000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसपर पीड़ित ने 15000 रुपया दिया, जिसके साथ विभाकर कुमार को राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पर कुआं में डूबने से एक बच्चे की हुई मौत के मामले में मुआवजा देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है। फिलहाल एसीबी की टीम लोहरदगा में मौजूद है। उनसे पूछताछ की जा रही है। किसी को भी अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला स्तरीय एक बड़े पदाधिकारी के गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है।