लातेहार : बरियातू थाना क्षेत्र के टोटी हेसला गांव में अज्ञात अपराधियों ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक ओम प्रकाश गुप्ता शनिवार रात खाना खाकर घर में सो रहे थे, तभी अचानक घर वालों ने गोली चलने की आवाज सुनी, परिवार वालों को ओम प्रकाश के चीखने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर घर वाले कमरें में पहुंचे तो देखा ओम प्रकाश को गोली लगी है, परिवार वाले देर रात उसे बालूमाथ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ओम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।
उधर घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बरियातू में सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग घटना में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे । हालांकि डीएसपी आशुतोष सत्यम तुरंत जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही घटना का पर्दाफाश करेगी और घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी।