लोहरदगा : पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उराँव बरवा टोली विधायक कार्यालय लोहरदगा पहुँच पार्टी पदाधिकारी , कार्यकर्ताओं समेत आमजनों मुलाक़ात किया एवं नववर्ष की शुभकामनाएँ प्रदान किया एवं कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा प्राप्त आवेदन पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात कर त्वरित करवाई करने को कहा , मौक़े पर पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ रामेश्वर उराँव ने कहा कि कार्यकर्ताओं एवं लोहरदगा की जनता का सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा,नव वर्ष में नये सिरे से लोहरदगा ज़िले में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा,अधूरे कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है , और बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ सामाजिक सांस्कृतिक और परंपरा को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा ।
सोहराय मिलन में हेमंत सोरेन ने दिया प्रकृति बचाने का संदेश, एकता और सौहार्द का प्रतीक बताया
मौक़े पर कार्यकारी ज़िलाद्ययक्ष हाजी सकील अहमद,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, सहादत हुसैन,संदीप गुप्ता, डोमना उराँव,सुखदेव उराँव जुगल भगत, यूनुस अन्सारी, विनोद खेरवार, सद्रुल अंसारी, संजय नायक,विशाल डुंगडुंग, संभु प्रजापति, सीमा परवीन,रविंदर खेरवार, हाजी सिकंदर अंसारी, साबरत हुसैन,ऐनुलअंसारी, रौनक़ इक़बाल,जलेश्वर उराँव,सोमे उराँव, कमरुल इस्लाम,रेहान अख़्तर, आंसर अहमद, लूथर कुजूर,इमरोज अंसारी, राजा अंसारी,आफ़ताब अंसारी, संजर अंसारी,सलाउदिन अंसारी, रिज़वी ख़ान,मंजन उराँव, नुसरत अंसारी, सिराज अंसारी,बिरसू उराँवं, भंडारी उराँव,नकुल उराँव, हरिदास उराँव,समीम अंसारी, सुमित्रा उराँव, विरेंदर उराँव,राजेश लाल,सुशीला उराँव,सूरज मुंडा,समसूल अंसारी,मुनीम अंसारी,सईद अंसारी,सुशीला देवी, सरिता देवी,मुनि मिंज, अणिमा कुजूर, तरमानी उराँव,लालमूनी देवी, चिंतामणि देवी, बिमला मिंज़,कमला उराँव ,रंजन उराँव,नीलम उराँव, जाहिद अंसारी, रियाज़ अंसारी, साक़ीर अंसारी,मुन्ना अंसारी,जैनुल अंसारी ,उदय नायक , बबिता देवीआदि उपस्थित थे।