रांची : झारखंड के युवा क्रिकेटर रॉबिन मिंज दुर्घटनाग्रत हो गए है। बाइक से जाते समय वो दुर्घटना के शिकार हो गए है। मिंज का आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हुआ है। रॉबिन मिंज वही क्रिकेटर है जिनके पिता रांची एयरपोर्ट पर गार्ड है और जिनके बारे में महेंद्र सिंह धौनी ने कहा था कि अगर मिंज को कोई नहीं खरीदेगा तो वो चेन्नई टीम के लिए उन्हे खरीद लेंगे।
आईपीएल नीलामी के दौरान चर्चा में आये युवा क्र्रिकेटर मिंज बाइक से कही जा रहे थे तभी दुर्घटना हो गई। इस समय वो अस्पताल में भर्ती है। बताया जा रहा है कि रॉबिन मिंज अपनी बाइक से कही जा रहे थे तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई और उन्होने अपना नियंत्रण खो दिया। रॉबिन के पिता फ्रांसिस मिंज ने बताया कि उनको बहुत ज्यादा चोटें नहीं आई है लेकिन बाइक से आमने सामने की टक्कर की वजह से चोटिल हो गए है।
रॉबिन मिंज को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की तरह की बाइक का शौक है और वो धौनी को ही अपना हीरों मानते है। रांची एयरपोर्ट पर रॉबिन के पिता की धौनी से मुलाकात हुई थी। धौनी ने रॉबिन के पिता फ्रांसिस से वादा किया था कि अगर आईपीएल 2024 की नीलामी में कोई रॉबिन को नहीं खरीदेगा तो चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें खरीद लेगी ।मिंज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली भी लगाई,इस फ्रेंचाइजी ने बोली को 1.20 करोड़ तक खींचा लेकिन फिर छोड़ दिया ।बाद में मुंबई इंडियंस, गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी रोबिन मिंज के लिए बोली लगाई ।अंत में गुजरात ने बाजी मार ली ।गुजरात ने 3.60 करोड़ रुपये की कीमत में उन्हें खरीदा है।