रांची : झारखंड में पल पल बदलते राजनीतिक माहौल के बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। सुबह 10.30 बजे कांग्रेस भवन में विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात और गठबंधन पर चर्चा होगी।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। इस बैठक में शाम को सीएम हाउस में होने वाली बैठक से पहले पार्टी के अगले स्टेंड और गठबंधन दलों के साथ तालमेल पर भी चर्चा होगी। इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव और फिर उसके बाद होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। संगठन को मजबूती को लेकर भी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में चर्चा होगी।
उससे पहले मंगलवार को नये प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर 23 साल बाद झारखंड के दौरे पर आएं। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि झारखंड के लोग बहुत मजबूत हैं,यहां ईडी के डर से कुछ नहीं होगा. मोदी सरकार एजेंसी का लाभ झारखंड में जरा भी नहीं ले पाएगी,देश में जगजाहिर है कि जहां चुनाव नजदीक आते हैं, वहां ईडी, सीबीआई जैसे ना जाने कौन-कौन सी एजेंसियों को लगाकर स्थित सरकार को डराने का काम किया जाता है, झारखंड के मजबूत लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।