रांची : झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रभारी बनने के बाद पहली बार मंगलवार को रांची आ रहे है। दोपहर 12.30 बजे वो रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा, उसके बाद वे मोरहाबादी के संगम गार्डन के लिए रवाना होंगे। रास्ते में आने वाले हर चौक चौराहे पर उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। संगम गार्डन में भी उनका स्वागत किया जाएगा जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित मंत्री, विधायक और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
गुलाम अहमद मीर बुधवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों के साथ बैठक करेंगे। प्रभारी बोर्ड निगम के अध्यक्षों और सदस्यों के साथ भावी कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे। राज्य में बदले राजनीतिक माहौल में गुलाम अहमद मीर के रांची पहुंचने से राजनीतिक तापमान और बढ़ने वाला है। कयास ये भी लगाए जा रहे है गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देने वाले सरफराज अहमद की कांग्रेस में वापसी हो सकती है और वो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। गुलाम अहमद मीर और सरफराज के पुराने रिश्तों के हवाले से ऐसी चर्चा है। हालांकि सरफराज ने इन सब कयासों को खारिज करते हुए कहा कि वो जेएमएम में ही करेंगे और जनसेवा करते रहेंगे।