रांची : झारखंड में पल पल बदलते राजनीति हालात के बीच राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चेन्नई दौरे पर चले गए है। तमिलनाडू जाने से पहले राजभवन में हुए एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ी बात कह दी। उन्होने कहा कि जिन्होने गलत किया है, उन्हे परिणाम भुगतना होगा। राज्य के कानून-व्यवस्था पर राजभवन की नजर है।
राज्यपाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कानून व्यवस्था दुर्भाग्य से बिगड़ रहा है ये बहुत दर्दनाक है। राज्य के वर्तमान राजनीतिक संदर्भ में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे है। राज्य में जिस तरह की राजनीतिक सरगर्मी चल रही है और जिस तरह से सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी हो रही है ऐसे हालात में राज्यपाल का ये बयान बहुत कुछ इशारा कर रहा है। राजनीतिक अनिश्चितता के माहौल में राज्यपाल का ये बयान और उनका चेन्नई चले जाने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। माना ये जा रहा है कि राज्यपाल चेन्नई से 8 जनवरी तक वापस लौटेंगे।
राजभवन में हुए कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल से पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए इस कार्यक्रम के तहत हमारे देश के एक क्षेत्र के युवा दूसरे क्षेत्र की संस्कृति से अवगत हो रहे हैं, एवं आपस में संवाद कर रहे हैं. विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भाषाएं, खान-पान, रीति रिवाज, परम्पराएं इत्यादि अलग-अलग हैं, लेकिन हमारे देश में विविधता में एकता है, जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है,इस कार्यक्रम के तहत देश के युवा इसको भी आत्मसात कर रहे हैं।