दिल्ली : इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। अशोका होटल में हो रही बैठक में विपक्षी दलों के सभी बड़े नेता शामिल हुए है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बैठक में मौजूद है।
इंडिया गठबंधन की हो रही बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की वजह से हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल नहीं हो सके है उनकी जगह सांसद विजय हांसदा, महुआ माजी और पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य बैठक में मौजूद है।