रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट का गुरूवार को तबादला कर दिया गया। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। बेसरा निशांत रॉबर्ट को अगले आदेश तक प्राचार्य कारा प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग में पदस्थापित किया गया है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने होटवार जेल अधीक्षक के काम की जमकर सराहना की थी। उन्होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बेसरा निशांत रॉबर्ट को सख्ती से काम करने और कानून सम्मत बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था। बाबूलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा था कि उन्होंने सुना है कि होटवार जेल में ईडी के केस में बंद आपके “कमाउ चेलों” को युवा संथाल आदिवासी नये जेल सुपरिटेंडेंट बेसरा निशांत रॉबर्ट की सख्ती पच नहीं रही है, पहले की तरह यह सुपरिडेंट “प्रेम की लीला” के मायाजाल में फंस नहीं रहा,इतना टाइट कर दिया है कि “सरकारी मेहमानों” को जेल में दिन में ही तारे दिखायी दे रहे हैं।
वही पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बेसरा के तबादले पर सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘होटवार जेल,रांची के काराधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट एक माह के भीतर बदल दिए गए,कारण कि जेल में बंद ईडी के मेहमानों के साथ प्रेम संबंध बनाने के दबाव के सामने नहीं झुके, उन्हें औक़ात बता दिया, क़ैदी होने का एहसास करा दिया ।कर्तव्य परायणता का उदाहरण पेश किया है, इस युवा अधिकारी ने’।