रांची झारखंड में कांग्रेस के उम्मीदवारों का एलान होली के बाद होगा । 27 या 28 मार्च को प्रत्याशियों के नाम की घोषणा संभव है । कांग्रेस नेता सरफराज आलम ने यह जानकारी दी है । गठबंधन के दूसरे दलों के प्रत्याशियों के नाम अलग से जारी किए जाएंगे । दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी । झारखंड में बीजेपी ने दो सीटें छोड़ सभी पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है । माना जा रहा है कि कांग्रेस-जेएमएम और आरजेडी के बीच एक दो सीटों को लेकर अभी भी फैसला नहीं हो पाया है । माना जा रहा है कि कांग्रेस पहले बीजेपी के नामों का इंतजार करेगी ताकि कांग्रेस के नेता दलबदल नहीं कर सके । खासतौर से धनबाद सीट को लेकर स्थिति साफ होने का इंतजार किया जा रहा है क्योंकि माना जा रहा है कि पूर्णिमा नीरज सिंह बीजेपी का दामन थाम सकती है ।