रांची : केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नये हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक, बस और डंपक चालकों का हड़ताल और प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। नये साल पर पहले दिन झारखंड के सभी जिलों में चालकों ने प्रदर्शन किया और सड़क को जाम किया। दूसरे दिन भी चालकों का प्रदर्शन जारी रहा।
रामगढ़ में ऑटो चालक भी हड़ताल के समर्थन में आ गए और हजारीबाग-रांची मेन रोड़ पर ऑटो लगाकर चक्का जाम कर दिया। ऐसे में गोमोह-बरकाकाना पैसेंजर से रांची रोड़ स्टेशन पर उतरे यात्री रास्ते में ही फंस गए, इनमें से ज्यादातर यात्री को रांची जाना था। बस और ऑटो नहीं मिलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
झारखंड के गैस बॉटलिंग प्लांट से रांची ट्रक नहीं पहुंचने से रसोई गैस की किल्लत होने लगा है वही पेट्रोल टैंकर नहीं आने से पेट्रोल का संकट हो गया है,पेट्रोल किल्लत से आशंकित लोगों ने पेट्रोल पंप का रूख कर लिया है, इसवजह से पंप के बाहर लंबी कतारे कई जगहों पर लगी रही। हड़ताल की वजह से खाद्यान की सप्लाई भी प्रभावित हुई है। बसे नहीं चलने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोग प्रभावित हुए है।
नया नियम कहता है कि अगर सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक पुलिस को टक्कर की सूचना दिए बिना मौके से फरार होता है तो उसे 10 साल की जेल और जुर्माना देना पड़ेगा. कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल और चक्काजाम कर दिया है. न सिर्फ ट्रक ड्राइवर बल्कि बस, टैक्सी और ऑटो चालक भी इसका विरोध कर रहे हैं,नए नियम निजी वाहन चालकों पर भी समान रूप से लागू होंगे. उनका कहना है कि नए कानून के प्रावधान कुछ ज्यादा ही सख्त हैं. इन्हें नरम किया जाए।