रांची . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म, करीब 7 घंटे तक हुई पूछताछ: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। दोपहर एक बजे की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी। करीब 6 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी सवार होकर सीएम हाउस पहुंचे थे। 4.55 एकड़ जमीन खरीद फरोख्त मामले में मुख्यमंत्री से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूछताछ की। ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से उनके और उनके परिवार की संपत्ति को लेकर पूछताछ की है।
सुबह जब ईडी की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी तो ईडी दफ्तर से लेकर सीएम हाउस तक पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे। 900 से ज्यादा जवानों का सुरक्षा में लगाया गया था। ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा घेरा बनाकर और सीआईएसएसफ के सुरक्षा में ईडी ऑफिस से लेकर सीएम हाउस तक पहुंचा गया। ईडी के अधिकारी सवालों की लिस्ट और संबंधित दस्तावेज लेकर सीएम से पूछताछ करने पहुंचे थे। सीएम हाउस के आसपास रात 11 बजे तक धारा-144 लागू की गई है।वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री से हो रही पूछताछ के खिलाफ रांची की सड़को पर जेएमएम समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। बाद में शाहदेव चौक से केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस जवानों ने हटाया। समर्थक ईडी पर आदिवासी मुख्यमंत्री को परेशान और बदनाम करने का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री की सरकार को अस्थिर किये जाने की साजिश हो रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ खत्म, करीब 7 घंटे तक हुआ ED के सवालों का सामना

Leave a Comment
Leave a Comment