रांचीः कोलकाता के कालीघाट में हेमंत सोरेन जब कल्पना (hemant soren and kalpan soren wedding )के माथे पर सिंदूर लगा रहे थे तब उनके जेहन में वो पल जरुर गुजरा होगा जब उनकी शादी हुई थी, पहली बार सिंदूर डाला होगा। संयोग देखिए शादी के सालगिरह के ठीक एक दिन पहले झारखंड की सबसे चर्चित जोड़ी ने कालीघाट में पूजा अर्चना की । गठबंधन किया । हेमंत सोरेन और कल्पना मुर्मू की शादी 7 फरवरी 2006 को हुई थी ।
कैसे हुई हेमंत और कल्पना की शादी ?
कल्पना मुर्मू का कल्पना मुर्मू सोरेन बनने की कहानी भी बहुत दिलचस्प है । बहुत लोगों को लगता है कि दोनों का प्रेम विवाह है । मगर हकीकत कुछ और है । ओडिशा की रहने वाली कल्पना मुर्मू के साथ जब हेमंत सोरेन की शादी हुई, तो शिबू सोरेन केंद्र सरकार में कोयला मंत्री थे। पहली ही नजर में ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कल्पना सोरेन को बहू बनाने का फैसला कर लिया । घर आकर अपनी पत्नी रूपी सोरेन के साथ शिबू सोरेन ने चर्चा की। फिर अपने लाडले हेमंत सोरेन के लिए हाथ पीले कर दिए।
हेमंत-कल्पना की अरेंज्ड मैरिज हुई
झारखंड के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार में जन्मे हेमंत सोरेन की अरेंज्ड मैरिज हुई। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन 7 फरवरी 2006 को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन शादी के बंधन में बंधे। करीब 18 साल पहल हुई शादी में शिबू सोरेन परिवार के सभी सदस्यों के अलावा जेएमएम और अन्य दलों के तमाम नेता-कार्यकर्ता बारात लेकर क्योंझर पहुंचे थे। उस वक्त कल्पना सोरेन का पूरा परिवार क्योंझर जिले के बारीपदा में ही रहता था। शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा से सभी बाराती सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों से बारीपदा पहुंचे थे। जहां बारातियों के स्वागत के लिए कल्पना सोरेन के परिवार की जगह हेमंत सोरेन के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की ओर से सारा इंतजाम किया गया था।
संथाली रीति-रिवाज से हुई शादी में जमकर आतीशबाजी
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की शादी में शामिल लोग बताते है कि जनजातीय परंपरा और संताली रीति-रिवाज के अनुसार दोनों की शादी हुई। शादी में आतीशबाजी के लिए एक बड़ी टीम को पश्चिम बंगाल से बुलाया था। शादी में शामिल लोग बताते है कि इतनी जबरदस्त आतीशबाजी हुई, जिसे उन्होंने कभी नहीं देखा था।
राजनीति से दूर लेकिन वक्त ने किया मजबूर
1976 में जन्मी कल्पना सोरेन अब तक राजनीति से दूर रही। हालांकि पति हेमंत सोरेन के साथ 18 वर्ष तक रहने के कारण कल्पना सोरेन हर छोटी-बड़ी राजनीतिक घटनाओं को करीब से देख रही हैं और सभी राजनीतिक घटनाओं पर उनकी पैनी नजर बनीं रहती है। शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की पत्नी होने के कारण कल्पना सोरेन राजनीति के हर दांव-पेंच से अवगत हैं। अब कल्पना पार्टी में अहम भूमिका में है । चुनाव में जीत का सबसे बड़ा फॉर्मूला है कल्पना सोरेन।