हजारीबागः चरही थाना क्षेत्र के यूपी मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है। तीनों मृतक ऑटो कार पर सवार होकर हजारीबाग से पेटरवार अपने घर जा रहे थे उसी दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गए। तीनों मृतक अलग-अलग परिवार के है।
खुशखबरी! टाटा स्टील कर्मियों को चार लाख तक बोनस, कर्मचारियों के बीच बंटेंगे 303 करोड़ रुपए
चरही थाना क्षेत्र के घाटी के पास तीखा मोड़ और ढलान है इस वजह से यहां कई हादसे होते है। जानकारी के अनुसार तीनों कार सवार गाड़ी की सर्विसिंग कराकर पेटरवार स्थित घर लौट रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। मृतकों की पहचान राहुल अग्रवाल, दिपेश प्रसाद और हेमंत प्रसाद है।