रांची : देश भर में हिट एंड रन के नये कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन के बीच मंगलवार को एक दूसरी तस्वीर ही देखने को मिली। एक तरफ जहां देश भर में चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन और धरना हो रहा है वही दूसरी ओर पेट्रोल की किल्लत के अफवाह के बीच भीड़ पेट्रोल पंपों की ओर बढ़ गई। पेट्रोल पंप पर तेल भराने के लिए लंबी लाइन लग गई। झारखंड ही नहीं देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरे आने लगी। तेल किल्लत को लेकर ऐसी मारा मारी मची कि कही कही तो तेल लेने की सीमा भी तय करनी पड़ गई।
पिछले दो दिनों से जारी हड़ताल और उसके बाद जरूरी सामानों की किल्लत को देखते हुए मंगलवार रात को गृह मंत्रालय को हिट एंड रन कानून को लेकर बैठक बुलानी पड़ गई। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के 10 सदस्यों के साथ बैठक में नये कानून में बदलाव को लेकर मंथन हो रहा है। नये कानून को चालक अपने खिलाफ बता रहे है। नये कानून के तहत दुर्घटना होने के बाद घायल को छोड़कर भागने पर 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
पिछले दो दिनों से जारी हड़ताल की वजह से यातायात सेवा भी बुरी तरह प्रभावित हुई। लंबी दूरी की बसों के नही जाने से लोग परेशान होते रहे। जरूरी सामान, खाद्यान की किल्लत के साथ साथ रसोई गैंस की किल्लत भी होने लगी। पेट्रोल पंपों पर भी इसका असर देखा जाने लगा और पूरी यातायात व्यवस्था चरमरा गई।