गढ़वा : लोकसभा चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने और मतदान को प्रभावित करने के लिए हिंसा करने को लेकर रची जा रही साजिश का गढ़वा पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार साहू की सूचना और सत्यापन के बाद छापेमारी के लिए एक टीम बनाई। छापेमारी दल ने शुभम पासवान नाम के युवक को गिरफ्तार किया जिसने लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए हथियार को छुपाकर रखा था। शुभम के घर के बिस्तर के नीचे से एक बोरे में छिपाकर रखा गया चार देशी कट्टा, तीन 7.65 एमएम का सेमी ऑटोमेटीक पिस्टल, दो मैग्जीन और 7.65 का सात जिंदा कार्टीज एवं .315 एमएम का दो खोखा बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान शुभम ने बताया कि ये सभी हथियार उसके मालिक सत्येंद्र चौबे का है और एक अन्य राइफल उसके दोस्त राकेश चौधरी के घर पर छिपाकर रखा गया है। इसके बाद छापेमारी दल ने राकेश चौधरी के घर से राइफल बरामद किया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह हथियार पप्पू चौधरी से सतेंद्र चौबे ने खरीदा था। इसमें से .315 एमएम का बोल्ट एक्शन राइफल से सतेंद्र चौधरी के शादी में सतेंद्र चौधरी के द्वारा फायर किया गया था, उसी का ये खोखा है। पुलिस ने इसके बाद फिर से पप्पू चौधरी को गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि जेल जाने से पहले सत्येंद्र चौबे को वह ये सभी हथियार बेचा है, जिसका पूरा पैसा अभी तक नहीं मिला है।
पुलिस टीम ने इस अभियान में शुभम पासवान, राकेश चौधरी और पप्पू चौधरी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने और हिंसा करने की साजिश को नाकाम कर दिया है।