PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ने फर्जी खबर चलाने और दिखाने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है। बीपीएससी ने तीन अभ्यर्थी और दो मीडिया संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की है। बीपीएससी ने सभी 3 अभ्यर्थियों को फर्जी खबर फैलाने पर 5 साल तक परीक्षा देने पर रोक लगा दी है।
बीपीएससी ने पत्र जारी कर लिखा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं अन्ततः प्रकाशित परीक्षाफल पर कतिपय अभ्यर्थियों के द्वारा आयोग के पक्ष जाने बिना सोशल मीडिया पर तथ्यहीन, आधारहीन आरोप लगाते हुए आयोग की छवि धूमिल करने की कुचेष्टा की गयी है। उनके इस कृत्य के लिए आयोग अपने अधिवक्ता के माध्यम से लीगल नोटिस निर्गत किया गया है। आयोग के नोटिस के बाद सभी ने आयोग के सामने माफीनामा लिखकर दिया है।