रांची: देश के अलग-अलग टीवी मीडिया संस्थानों द्वारा चलाये गये एग्जिट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिखाया जा रहा है। लगभग सभी एग्जिट पोल में बताया गया कि बीजेपी अपने 2019 के आंकड़े को भी पीछे छोड़ते हुए भारी बहुमत प्राप्त कर रही है। बीजेपी सरकार के सत्ता में वापसी को लेकर बीजेपी के सांसद और गोड्डा से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे ने बड़ा बयान दिया है।
Jharkhand के 14 सीटों पर क्या होगा चुनाव परिणाम, 4 जून से पहले जानिये कौन किस सीट पर जीत रहा है
निशिकांत दुबे ने कहा है कि देखिये इस देश में एक ही गारंटी चलती है जो है मोदी गारंटी। मोदी जी ने जो कह दिया वो ही अंतिम सत्य है, खाता न बही मोदी जी जो कहे वो ही सही। मोदी जी ने कह दिया कि 400 पार मतलब 400 पार। पूरे चुनाव कैंपेन में क्या चर्चा होती रही, 300 सीट आएगा कि 272 सीट आएगा, कि 350 सीट आएगा, अहंकारी हो गए, कि घमंडी हो गए, 300 सीट के इर्द गीर्द ही तो चर्चा रही। तो माननीय मोदी जी विश्व के सबसे बड़े कम्यूनिकेटर है, सबसे बड़े आईकॉन है, आज सारे एग्जिट पोल यही कह रहे है, अब तो चुनाव खत्म हो गया, किसी को ांप्रभावित करने की आवश्यकता नहीं है, और न ही मोदी जी को खुश करने की आवश्यकता है। जनता ने जो वोट दिया है वही एग्जिट पोल है, तो 400 सीट पार हो रहा है।
Ranchi के लालपुर में स्पा सेंटर पर छापेमारी, सेक्स रैकेट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, एक दर्जन युवक-युवती हिरासत में
एग्जिट पोल में दिखाये गये आंकड़ों से बीजेपी का मनोबल बढ़ा हुआ है वो पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे है। वही कांग्रेस ने इस एग्जिट पोल को ठुकराते हुए टीवी चैनलों में इसका बहिष्कार किया है। कांग्रेस के अलावा विपक्ष के सारे दल एग्जिट पोल के आंकड़े को गलत बताते हुए इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे है।