रांचीः झारखंड के बहु चर्चित खनन घोटाला को लेकर ED का शिकंजा हेमंत सोरेन सरकार और मुख्यमंत्री के करीबियों के ऊपर ही कसता जा रहा है प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री के सबसे करीबी और प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 16 जनवरी साहिबगंज के DC रामनिवास यादव को 11 जनवरी और विनोद सिंह को 15 जनवरी को ED के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। से पहले नए साल पर प्रवर्तन निदेशालय ने इन तीनों के आवास और कार्यालय में छापेमारी की थी बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान ईडी को बहुत अहम दस्तावेज मिले हैं जिससे 1250 करोड रुपए के खनन घोटाले से पर्दा हट सकता है।