धनबाद : जिले के पुटकी थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी मांगी गई है। पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने पंप मालिक से 50 हजार की रंगदारी मांगी। पंप मालिक को बदमाशों ने हर महीने 50 हजार रंगदारी देने की धमकी दी।
पिस्टल की नोंक पर रंगदारी की मांग कर रहे बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी तो बुरे परिणाम के लिए तैयार रहना। रविवार को हुई ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि वो सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने और उसको पकड़ने में जुट गई है। बाइक पर सवार तीन बदमाश पहले पंप के कर्मचारियों से गाली गलौज की और फिर मारपीट करने लगे। उसी दौरान पंप के मालिक वहां पहुंचे तो बदमाश उसके साथ भी मारपीट करने लगे और पिस्टल तानकर हर महीने 50 हजार की रंगदारी देने की धमकी दी।