रांची: मोरहाबादी मैदान में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से हुए युवा आक्रोश रैली के बाद बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सीएम हाउस घेरने के लिए निकले। इस दौरान मोरहाबादी मैदान के आसपास लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ने पहुंचे बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वाटर कैनन का सहारा लेकर रोकने की कोशिश की गई। जब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कटीले तारों को लांघते हुए बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस बल प्रयोग करते हुए हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भीड़ की ओर से पत्थरबाजी भी की गई जिसमें लोअर बाजार के कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इस झड़प में बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी घायल हुए है।लोअर बाजार के थाना प्रभारी आंख में पत्थरबाजी की वजह से चोट लग गई है।
रांचीः BJP के CM आवास घेराव के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के बाद भीड़ की ओर से की गई पत्थरबाजी में लोअर बाजार के कई पुलिसकर्मी घायल हो गए@BJP4Jharkhand @JmmJharkhand @INCJharkhand @JharkhandPolice #JharkhandNews pic.twitter.com/Gqkyn3nOaO
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 23, 2024
रांची के मेडिका अस्पताल का डॉक्टर इश्तियाक निकला अलकायदा मॉड्यूल का लीडर, झारखंड ATS और दिल्ली पुलिस ने की 16 जगहों पर छापेमारी
सरकारी नौकरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर हुए इस रैली में बीजेपी नेताओं ने जमकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि सरकार 5 लाख नौकरी के वादे पर चुनाव में जीतकर आई थी लेकिन वादा पूरा नहीं किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि वो 5 लाख नौकरी देंगे नहीं तो वो सन्यास ले लेंगे, उन्होने न तो नौकरी दी और न ही सन्यास लिया इसलिए हम सरकार से हिसाब मांगने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने शांतिपूर्ण तरीके से जाएंगे। वही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं और युवाओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है ताकि हम सीएम आवास तक नहीं पहुंच सके लेकिन हम बैरिकेडिंग तोड़कर मुख्यमंत्री से हिसाब लेने जाएंगे।
#WATCH रांची में झारखंड सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।@BJP4Jharkhand pic.twitter.com/Y9VmC1LP9e
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 23, 2024
बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा रबर बुलेट चलाई गई, जिसमें भाजपा जमशेदपुर महानगर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बिरसानगर निवासी कृष्णकांत राय और हजारीबाग के पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में रिम्स ले जाया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है।