रांचीः अमन साहू के एनकाउंटर पर बीजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं । एक तरफ जहां बाबूलाल मरांडी ने अमन साहू जैसे अपराधियों के लिए ऐसे ही हश्र की बात कह रहे हैं वहीं चंपाई सोरेन ने एनकाउंटर पर ही सवाल उठा दिए हैं। चंपाई सोरेन ने विधानसभा में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हु एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए ।
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के विधायक चंपाई सोरेन ने कहा कि जब अमन साहू को झारखंड लेकर आया जा रहा था तब उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी झारखंड पुलिस की थी ऐसे में एनकाउंटर कैसे हो गया । उन्होंने आरोप लगाया कि अमन साहू झारखंड सरकार के कई राज खोल सकता था इसलिए उसे मार दिया गया । चंपाई सोरेन ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है ।

अमन साहू एनकाउंटरः बाबूलाल मरांडी ने की तारीफ, विधायकों ने कहा आतंक का अंत