रांची । बीजेपी पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी है । २१ दिसंबर को बीजेपी पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी । राज्य सरकार को बर्खास्त करने केलिए राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपेगी ज्ञापन । आक्रोश प्रदर्शन अभियान के तहत यह ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश बीजेपी ने राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार,ध्वस्त विधि व्यवस्था और संवैधानिक संकट के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करने करने वाली है । लिया है। प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल के 22विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मिलकर राज्य के हालात पर ज्ञापन दिया । 21 दिसंबर को पार्टी ने सभी जिलों में हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है । प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया कि सभी जिलों में हजारों की संख्या में आम जनता एवम भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे।