पटना, 28 अक्टूबर: बीआईटी पटना में चल रहे टेक्नो-कल्चरल फेस्ट ‘टेक्निका 2024’ के तीसरे दिन का समापन जोश और उत्साह से भरपूर रहा। दिन की शुरुआत मस्तीभरे कार्यक्रमों जैसे कि टिक-टैक-टो, मोशन इमेजिंग और ब्रेन ब्रॉल जैसे तकनीकी इवेंट्स के साथ हुई। स्टूडेंट्स ने पूरे उत्साह से इन इवेंट्स में हिस्सा लिया और अपने तकनीकी कौशल को परखा।
फेस्ट का मुख्य आकर्षण स्टार्टअप स्फीयर रहा, जहाँ प्रतिभागियों ने अपने इनोवेटिव आइडियाज को जजों के सामने प्रस्तुत किया। स्टार्टअप स्फीयर ने छात्रों के भीतर नवाचार की भावना को बढ़ावा दिया और उन्हें अपने आइडियाज को आकार देने का अवसर प्रदान किया। इसके बाद वैलेडिक्टरी समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्रोग्राम के निदेशक और कन्वेनर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने संबोधन दिए। इसके साथ ही जनरल सेक्रेटरी ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना की।
प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस खास अवसर पर सभी विजेता गर्व और उत्साह से भर उठे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें आयोजन टीम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इसके बाद की शाम का आकर्षण था ईडीएम नाइट। इस नाइट में प्रसंजित मंडल की परफॉर्मेंस ने माहौल में जोश भर दिया। इसके बाद ‘मिरर्ज़’ बैंड ने अपने जोशीले संगीत से कैंपस को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत में डीजे एल्सी ने डांस फ्लोर पर अपना जलवा बिखेरते हुए छात्रों को पूरी तरह से संगीत की धुनों में डूबा दिया।
IAS विनय चौबे और गजेंद्र सिंह के यहां ईडी की छापेमारी, शराब घोटाला से जुड़ा मामला