साहिबगंज : अवैध खनन मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के घर सीबीआई की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। उसके घर के बगल ही बने बथान पर जाकर सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल की और मौजूद कई लोगों से पूछताछ की।
1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में दाहू यादव अभी फरार चल रहा है। इस मामले की जांच के दौरान ईडी के गवाह विजय हांसदा अपने बयान से मुकर गए थे। विजय हांसदा का कहना था कि उनपर दवाब बनाकर बयान लिया गया था, दवाब डालने वालों में दाहू यादव का भी नाम था। ईडी के गवाह विजय हांसदा के मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है। इस मामले को लेकर ही सीबीआई की टीम ने दाहू यादव के घर छापेमारी की और उनके पिता पशुपति यादव से पूछताछ की। सीबीआई की टीम को दाहू के बथान से कुछ कागजात और दस्तावेज भी मिले।