पलामू : पाइपलाइन सिंचाई प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने केद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवा ह्रदय सम्राट हेमंत सोरेन को परेशान किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने कई ऐतिहासिक काम किये हैं ।कोरोना में दो साल गुजर गये,लेकिन कोरोना काल में भी हेमंत सोरेन ने बेहतर काम किया है ।सरकार ने उस दौरान किसी को निराश नहीं होने दिया ।वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य को बर्बाद कर दिया, सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।उन्होंने कहा कि इलाके में कोयल सोन जैसी नदियां हैं, सोन का पानी ऐसे ही बहता है ।सरकार ने किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना तैयार की है. पलामू क्षेत्र सूखे से पीड़ित न हो, इसके लिए यह परियोजना शुरू की गयी है।

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने बलबूते 20 लाख लोगों को तीन कमरे और रसोईघर के साथ पक्का मकान देगी और इसका आगाज हो चुका है। अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का निर्णय सरकार ने लिया है। इससे करीब 31 लाख बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा