साहिबगंज : 1000 करोड़ रूपये के अवैध खनन मामले में ईडी की टीम साहिबगंज के चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जिले के उपायुक्त राम निवास यादव के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है वही उनके राजस्थान स्थित पैतृक आवास पर भी ईडी की टीम ने रेड किया है।
वही ईडी की टीम ने पत्थर कारोबारी कन्हैया खुडानिया के चौक बाजार स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की है, ईडी की टीम इससे पहले भी यहां छापेमारी कर चुकी है। साहिबगंज सदर के एसडीपीओ राजेंद्र दुबे के हजारीबाग स्थित पैतृक घर पर भी छापेमारी कर रही है। ईडी की एक टीम मिर्चा चौकी स्थित पतरू सिंह के यहां भी छापेमारी कर रही है, हालांकि इस बात की अबतक पुष्टि नहीं हो पाई है।
मंगलवार को इसी मामले में फरार चल रहे दाहू यादव के बेटे राहुल यादव ने ईडी ऑफिस में जाकर हाजिरी दी थी, जहां से उसको न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया गया था।