लोहरदगा : राज्य के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने जिले स्टार कॉलोनी में शुरू हुए विस्डम ग्रोव एकेडमी स्कूल का उद्घाटन रविवार को किया। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक सुखदेव भगत और जिले के एसपी हारिस बिन जमां बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल हुए। एकेडमी के डायरेक्टर सलीम अंसारी और अनुद सलीम ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
स्कूल के उद्घाटन समारोह में वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा मार्ग है जिससे छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा को निखारते है। मेरा यह संदेश है कि सभी बच्चे एवं युवा वर्ग मन में दृढ़ संकल्प लेकर शिक्षा ग्रहण करें और आगे बढ़े। जिला, राज्य और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होने आगे कहा कि क्वालिटी एजुकेशन में सरकारी स्कूल की तुलना में प्राइवेट स्कूलों का काफी योगदान रहा है। जब ये पता किया गया कि विकसित देश इतने आगे कैसे है तो इसकी वजह उन देशों में शिक्षा निकली। इसलिए देश की प्रगति के लिए अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे जिससे देश और समाज का विकास हो सके।
जिले के एसपी हारिस बिन जमां ने अपने संबोधन में कहा कि क्वालिटी एजुकेशन में प्राइवेट स्कूलों का बड़ा योगदान रहा है। लेकिन अब सरकारी स्तर पर भी क्वालिटी एजुकेशन के लिए बेहतर प्रयास हो रहा है। उन्होने कहा कि इस्लाम धर्म में भी कहा गया है कि पढ़िए। अगर इल्म हासिल करने के लिए चीन भी जाना पड़े तो जाईये। लेकिन अब हमारे देश में शिक्षा की ऐसी व्यवस्था है कि बाहर जाने की जरूरत नहीं। उन्होने उम्मीद जताते हुए कहा कि विस्डम ग्रोव एकेडमी सिर्फ ईमारत नहीं रहेगी, बल्कि शिक्षा का वो संस्थान बनेगी जो हजारों परिवार के बेहतर भविष्य की उम्मीद बनेगी।
वही स्पेशल गेस्ट के रूप में आये पूर्व विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि कुरान पाक में शुरूआत ही एकरा से हुई है। जिसका अर्थ होता है पढ़िए। उन्होने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा मार्ग है जिससे छात्र छात्राएं अपनी प्रतिभा को निखार सकते है। हमारी शुभकामना है कि भाई सलीम ने जिन उद्देश्यों से विस्डम ग्रोव एकेडमी की शुरूआत की है उसमें सफल हो।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसपल शबनम परवीन ने बताया कि स्कूल बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने बताया कि यहां सीबीएसई बेस्ड शिक्षा 5वीं क्लास तक शुरू की गई है और हर साल एक स्टेंडर्ड इसे अपग्रेड किया जाएगा। उन्होने कहा कि स्कूल में बच्चों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्मार्ट क्लासेस और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। एकेडमी में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की अतिरिक्त गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।