रांची : राजधानी रांची में जमीन कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुंदाग ओपी के लाजपत नगर के रहने वाले जमीन करोबारी मोहन शर्मा से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।
कुख्यात कोबरा गैंग के नाम पर वॉट्सअप मैसेज कर पहले रंगदारी मांगी गई, फिर घर के बाहर बम से हमला किया गया। रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। घटना के बाद से मोहन शर्मा का पूरा परिवार दहशत में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मोहन शर्मा के घर फेंके गए बम से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है फिर भी पुलिस हर ऐंगल से जांच कर रही है। पुंदाग के ही रहने वाले राजेश से भी कोबरा गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। वही डोरंडा के रहने वाले जमीन कारोबारी हीरालाल साहू और पंडरा के मेजर कोठी के रहने वाले अखिलेश से भी कोबरा गैंग के नाम पर वॉट्सअप मैसेज के माध्यम से एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। इन चारों कारोबारियों को आये रंगदारी के मैसेज की जांच टेक्निकल सेल द्वारा की जा रही है। पुलिस ने इन कारोबारियों की सुरक्षा बढ़ा दी है।