चीफ इंजीनियर की हनक इतनी कि सीएम की भी नहीं चलती थी।

हेमंत सोरेन के आदेश को भी दिखा दिया था ठेंगा

सीएम रहते हुए हेमंत सोरेन के वीरेंद्र राम के खिलाफ दिया था प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश 

वीरेंद्र राम की विभाग और सरकार में बहुत चलती थी।

सबका चहेता होने के कारण विभागीय मंत्री भी डरते थे।

सबका चहेता होने के कारण विभागीय मंत्री भी डरते थे।

लेकिन ईडी ने सबकी पोल खोलकर रख दी।

रिश्वत से उपजे एक केस ने घोटालों का उजागर कर दिया।

ईडी ने मंत्री के पीएस के यहां से 35 करोड़ बरामद किए।

वेव स्टोरी पढ़ने के लिए धन्यवाद