रांची: बीजेपी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और चुनाव में जीत के लिए रणनीति बना रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और झारखंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ तिवारी ने मुलाकात की तो उनके राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे।
जानकार सूत्र बताते है कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान सौरभ तिवारी ने जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। जमशेदपुर पूर्वी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की परंपरागत सीट रही है लेकिन इस सीट से अभी पूर्व मंत्री सरयू राय विधायक है। सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ते रहे है लेकिन 2019 में उन्होने रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ा और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनाव में शिकस्त दी।
सरयू राय अभी नीतीश कुमार के साथ मिलकर जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। वही दूसरी ओर बीजेपी सरयू राय की घेराबंदी में लग गई है। रघुवर दास अभी ओडिशा के राज्यपाल है और सक्रिय राजनीति से दूर है ऐसे में बीजेपी को इस सीट पर नये उम्मीदवार की तलाश है, ऐसे में माना जा रहा है कि सौरभ तिवारी को बीजेपी जमशेदपुर पूर्वी सीट से उम्मीदवार बना सकती है।