गुमला : जिले के पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब नक्सली संगठन विस्तार को लेकर गुप्त बैठक कर रहे थे और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की और गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए नक्सली से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस सहित पर्चा भी बरामद किया है।पुलिस गिरफ्तार नक्सली से गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सुचना मिली थी कि कामडारा के रामतोलया जंगल में कुछ नक्सलियों के जुटे होने और संगठन का विस्तार करने की योजना बनाए जाने की सूचना मिली थी।
इस सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर जब छापेमारी की तो नक्सली भागने लगे। लेकिन मौके पर एक को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वे नक्सली संगठन का विस्तार करने में लगे हैं। इसमें वैसे लोगों को शामिल किया जा रहा है जो पहले जेल भी जा चुके हैं। पकड़े गए नक्सली पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। यह नक्सली विकास कार्यों में लेवी वसूली का काम करता था।