संगारेड्डी (तेलंगाना), 1 जुलाई 2025 — तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशमाईलारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में सोमवार को एक रिएक्टर विस्फोट में हुई मौतों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच चुकी हैं। । केमिकल रिएक्टर में हुए इस विस्फोट में मृतकों की पहचान भी मुश्किल हो रही है । अभी तक सिर्फ चार शवों की पहचान हो पाई है । बाकी इतनी बुरी तरह झुलसे हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है । मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने का एलान किया है ।
143 कर्मचारी थे मौजूद
यह हादसा ड्यूटी आवर्स के दौरान हुआ, जब फैक्ट्री में कुल 143 कर्मचारी मौजूद थे। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री की इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कई मजदूर अब भी मलबे में फंसे हुए हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, “अब तक कई घायलों को बाहर निकाला गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
#Telangana: Reactor blast in Pashamylaram, #Patancheru area’s Sigachi Chemical Factory leaves many injured.
A major explosion occurred at the Sigachi Chemical Factory in Sangareddy district this morning. A chemical reactor exploded in the factory in causing a huge fire. With… pic.twitter.com/yf5OoQPd7r
— South First (@TheSouthfirst) June 30, 2025
दो किलोमीटर दूर तक धमाके की गूंज
धमाके से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे इसनापुर के निवासी दहशत में आ गए। कुछ ही क्षणों बाद सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री से उठते घने धुएं के गुबार ने लोगों को विस्फोट स्थल की ओर दौड़ने पर मजबूर कर दिया।
Live: Hon’ble Chief Minister Sri A. Revanth Reddy visits the industry site at Pashamylaram, Patancheru. https://t.co/FmyUG29VQi
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) July 1, 2025
खिड़कियां-दरवाजे हिलने लगे
स्थानीय निवासी साई रेड्डी ने बताया, “मैंने अपने घर से धुआं उठते देखा और सीधे मौके पर भागा। हममें से कुछ ने घायलों को कंपनी की मिनी बस में डालकर अस्पताल भिजवाया, इससे पहले कि अधिकारी वहां पहुंचते।”
विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के मकानों की खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे। लोगों में डर और बेचैनी फैल गई। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और लगभग 500 मीटर की दूरी तक लोगों की आवाजाही पर मनाही है।