रांची : अपनी पत्नी से पीड़ित एक पति ने रांची एसएसपी के पास न्याय की गुहार लगाई है। चुटिया के रहने वाले दीपक सिंह ने एसएसपी को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संपत्ति पर कब्जा करने के लिए पत्नी अपने तीनों भाईयों से मेरी पिटाई करवा रही है।
पीड़ित पति ने सीनियर एसपी को दिये गए आवेदन में अपनी तस्वीर भी लगाई है जिसमें उनके आंखों के नीचे से खून बह रहा है, चेहरे पर पिटाई से चोट के निशान है। पति ने एसएसपी को आवेदन देते हुए कहा है कि जब वो मेडिकल रिपोर्ट और आवेदन लेकर चुटिया थाना कार्रवाई करवाने गए तो उल्टे उन्हे डांटकर भगा दिया गया।
एसएसपी से गुहार लगाते हुए दीपक सिंह ने कहा कि अबतक समाज और कानून पति पीड़ित पत्नी को न्याय दिलाते आया है, अब पत्नी पीड़ित पति को न्याय दिया जाए। उन्होने कहा कि न्याय के लिए वो थाना से लेकर एसएसपी तक गुहार लगा चुके है, उन्हे उम्मीद है कि उन्हे न्याय जरूर मिलेगा।